Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2018

“讲好中国故事,提升中华话语权”讲座圆满举办

2018年 6月29日下午,伴着 夏日暖暖的清风,由“美好生活读书会”举办的主题讲座活动在伦敦查宁阁图书馆圆满举办。活动现场气氛热烈,来自学术界、商界、侨界及社会各界的七十多位书友参加了此次讲座,我会副主席陈谦、任广峰应邀 代表英国中华总商会 出席。 本次活动是“美好生活读书会”自2013年创办以来的第61期。活动由“美好生活读书会”创办人赵雪湄女士主持,主题为《讲好中国故事,提升中华话语权——海外中国人参与全球社会治理的案例》。主讲人全球中国研究院院长、伦敦大学学院荣誉教授常向群教授,向在座的书友们深度解读了“礼尚往来”、“社 会建设”、“理解中国 ”等概念及运作机理,以全球中国研究院为例,引经据典地表述了如何将全球中国比较研究会、全球中国智库、全球中国对话等平台,打造全球话语渠道,提升中华学术         在问答互动环节,书友们就如何以他人乐于接受的方式讲述中国故事、传播中国声音,以及如何在融入主流社会的同时保持自身 文化特色等话题 ,进行了深入探讨与交流。 国际话语权,来帮助讲好中国故事,促进中英文化交流。          “美好生活读书会” 创办于2013年4月,成立至今 已组织举办了六十多 场读书交流和讲座活动,内容主要涵盖文化艺术探讨、重大历史事件回顾、政策认识和解读,以及生活知识和 健康理 念、礼仪教育、相关故事桥段等,为在英华人提供了一个长期的文化交流平台。 6月29日下午,美好生活读书会讲座活动如期举行。位于伦敦市中心西敏市的查宁阁图书馆讲座厅内,座无虚席。《讲好中国故事,提升中华话语权——海外华人参与全球社会治理的案例》的主题讲座,吸引了来自学术界、商 界、侨界及社会 各界的七十多位书友现场聆听。 主讲人常向群是全球中国研究院院长、伦敦大学学院荣誉教授、著名学者,多年来致力于全球中国事务研究,对于这样的一个博大主题驾轻就熟,深入浅出,娓娓道来,并针对当代的一些热点事件,英国华人关注的问题,以丰富翔实的案例,生动具体地为与 会人员进行了逻 辑清晰地分析和阐述。 讲座由美好生活读书会创办人,中英著名专栏《英伦飞鸿》创办者、国际媒体人士赵雪湄主持。她 指出:对于每一位 海外华人而言,讲好中国故事是一个责任、一种担当、一份情怀,是对中...

ब्लॉग: तो अब दलितों से उनकी ये पहचान भी छीनी जाएगी?

ब्लैक अमरीकी ब्लॉग र एरी बाइन्स काफ़ी मुँहफट हैं और अपने बेबाक लेखन की वजह से जानी जाती हैं. बेब.नेट नाम की वेबसाइट पर वो लिखती हैं: मुझे अफ़्रीक़ी-अमरीकी कहना बंद करो- मैं ब्लैक हूँ. मैं उनके लेख में भारतीय वर्ण व्यवस्था के सबसे निचली पायदान पर खड़ी दबी-कुचली औरत की ध्वनि सुनता हूँ, जो ऊपर की मंज़िल पर रहने वाले कुलीनों से चीख़ कर कह रही है: "मुझे हरिजन और शेड्यूल कास्ट कहना बंद करो. मैं दलित हूँ." बाइन्स ऐसे ही कुलीनों से तंज़िया अंदाज़ में कहती हैं: "सुनो, दोस्तों और सहेलियों...लोग जैसे चाहेंगे वैसे अपनी पहचान तय करेंगे. मैं ख़ुद की पहचान ब्लैक के तौर पर करती हूँ और तुम्हारे लिए यही काफ़ी होना चाहिए." अगर भारत के दलित ख़ुद को दलित कहलवाने में गर्व महसूस करते हैं तो भारत के 'जातीय कुलीनों' के लिए भी इतना काफ़ी होना चाहिए. अगर दलित ख़ुद को दलित कह रहा है तो कोई क़ानून, कोई सरकारी हुक्मनामा, किसी विजिलांती की कोई धमकी काम नहीं करेगी. कभी भीमा कोरेगाँव में, कभी खैरलांजी में तो कभी मिर्चपुर का दलित ज़ोर से चिं और जब जब जाति व्यवस्था के भारी ...