खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन 23 मार्च से भारत में ही होगा। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के का रण पहले इसके विदेश में होने की संभावना जताई जा रही थी। टूर्नामेंट के फाइनल की तारीख भी तय नहीं हुई, क्योंकि चुनाव आयोग ने अभी लोकस भा चुनाव की घोषणा नहीं की है। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों से शुरुआती चर्चा के बाद आईपीएल देश में ही कराने का फैसला किया गया है। लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद ही पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा सि र्फ नौ दि दुबई. एएफसी एशियन कप फुटबॉल में ग्रुप ई में सऊदी अरब ने अपने मैच में उत्तर कोरिया को 4-0 से हराया। इस जीत के साथ वह ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया। वहीं, ग्रुप डी इराक ने भी अपना पहला मैच जीत लिया। उसने वियतनाम को 3-2 से ह राया। यहां के मख्तूम बिन राशिद अल मख्तूम स्टेडियम में सऊ दी अरब-उत्तर कोरिया के बीच खे ले गए मैच में हत्तान बहेब्री ने 28वें, मोहम्मद अल -फातिल ने 37वें, सलेम अल-दवसारी ने 70वें और फहाद अल-मुवालाद ने 8...