Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2018

कश्मीर बंद : भारी सुरक्षाबल तैनात, रेल और इंटरनेट सेवाएं स्थगित

कश्मीर घाटी में आज अलगाववादियों ने बंद बुलाया है. बंद की वजह से घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. दूसरी तरफ घाटी और संवेदनशील क्षेत्रों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. घाटी में नागरिकों की हत्या के विरोध में सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मुहम्मद यासीन मलिक की अध्यक्षता में अलगाववादी समूह संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने घाटी में व्यापक बंद का आह्रान किया है. कुलगाम जिले में आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के साथ झड़प में रविवार को एक नागरिक यावर अहमद डार की मौत हो गई थी, जबकि पिछले सप्ताह अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में घायल हुए शाहिद हाजम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. पुलिस और अर्धसैनिक बलों को पुराने शहर और श्रीनगर के इलाकों में तैनात किया गया. श्रीनगर शहर और घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं.  बारामूला और बनिहाल कस्बों के बीच रेल सेवाएं स्थगित कर दी गईं. दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है. आपको बता दें कि जम्मू-क...

जेडीयू की नीतीश के नेतृत्व और चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात को बीजेपी बेतुका क्यों मानती है?

टना:  बिहार की राजनीति में भाजपा के सहयोगी सभी दल पिछले हफ़्ते के लोक सभा और विधान सभा उपचुनाव के नतीजों के बाद अब अपनी अपनी शर्तें गिना रहे हैं. उपेन्द्र कुशवाह और रामविलास पासवान के बाद नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ( जेडीयू) ने रविवा र को एक बैठक के बाद कहा कि लोकसभा या विधानसभा का चुनाव बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व और चेहरा पर लड़ा जाना चाहिए. हालांकि जनता दल यूनाइटेड के इस मांग पर भाजपा की अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है. लेकिन भाजपा के बिहार नेता कहते हैं कि अगर जेडीयू को नीतीश कुमार के चेहरे पर इतना अतिआत्मविश्वास है तो विधानसभा उपचुनाव में हर बार तीस हज़ार से अधिक से उनके प्रत्याशियों की हार कैसे हो जाती है. फ़िलहाल भाजपा की कोशिश है कि सभी सहयोगियों को एक साथ रखा जाये इसलिए ख़ुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साथ मिलकर सबकी बात सुन रहे हैं.  लेकिन भाजपा के सूत्रों का कहना हैं कि नीतीश कुमार को भी मालूम हैं कि वो एक ऐसी शर्त अपने प्रवक्ताओं के माध्यम से रख रहे हैं जो भाजपा के किसी कार्यकर्ता और नेता को स्वीकार नहीं होगी. अगले साल लोकसभा चुनाव में ये तय होना है कि देश...